Happy Republic Day 26 Jan 2023

Happy Republic Day
Categories:

Happy 74th Republic Day 26 January 2023

राष्ट्र के लिए मान-सम्मान रहे,
हर एक दिल में हिन्दुस्तान रहे,
देश के लिए एक-दो तारीख नहीं,
भारत मां के लिए ही हर सांस रहे
गणतंत्र दिवस की बधाई
फिर से खुद को जगाते हैं,
अनुशासन का डंडा फिर घुमाते हैं,
याद करें उन शूरवीरों की क़ुरबानी,
जिनके कारण हम गणतंत्र दिवस का आनंद उठाते हैं

Republic Day is a public holiday in India where the country marks and celebrates the date on which the Constitution of India came into effect on 26 January 1950. This replaced the Government of India Act 1935 as the governing document of India, thus turning the nation into a republic

तेरी मिट्टी में मिल जावां….आज हम 74वां गणतंत्र दिवस मना रहे हैं। 26 जनवरी का दिन प्रत्येक भारतीय को गर्व का अनुभूति करवाता है। यही वह दिन है जब भारत ने अपना संविधान लागू किया था। आपको शायद ही पता होगा कि भारतीय संविधान को बनने में करीब 2 साल 11 महीनें 18 दिन का समय लगा था। भारतीय संविधान सबसे विस्तृत व लिखित संविधान है। संविधान दिवस के अवसर पर हर तरफ जस्न का माहौल है, हर घर स्कूल, कॉलेज व सरकारी संस्थानों में तिरंगा भारत माता की आन बान व शान को प्रकट कर कर रहा है। राजपथ पर सैन्य शक्तियों का पराक्रम प्रत्येक भारतीय का सीना गर्व से ऊंचा कर रहा है। आप भी गणतंत्र दिवस के मौके पर अपने दोस्तों और सगे संबंधियों को देशभक्ति विशेज, कोट्स, शायरी और मैसेजे भेज गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दे सकते हैं। गणतंत्र दिवस पर शानदार कोट्स के लिए लगातार हमारे इस ब्लॉग से जुड़े रहें यहां आपको देशभक्ति विशेज, कोट्स और शायरी के साथ शुभकामनाएं भेजने के लिए फोटोज भी उपलब्ध करवाई जाएंगी।

गणतंत्र दिवस के दिन राजपथ पर सांस्कृतिक विविधता में एकता, अखंडता और सैन्य ताकत की झलक दिखाई देती है। सेना का शौर्य और पराक्रम हम भारतीयों को गर्व महसूस करवाता है, इसे देख पड़ोसी देश भी सहम जाते हैं। भारतीय संविधान 135 करोड़ भारतीयों का अभिमान है। हर बार की तरह इस बार भी गणतंत्र दिवस को लेकर देशवासियों में एक अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है, लोग इस दिन को लेकर काफी उत्साहित हैं। इस बार भी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कर्तव्य पथ पर परेड का आगाज होगा तथा प्रत्येक राज्य की झांकियां कार्यक्रम का शोभा बढ़ाएंगी।

Why is Republic Day celebrated?

The country marks it as a national holiday to commemorate the establishment of the Indian Constitution. Republic Day celebrates the adoption of the Indian Constitution. The Indian Constitution was adopted on 26th January 1950 and was made by the Drafting Committee, headed by Dr BR Ambedkar.

Every year on January 26, India celebrates Republic Day with full fervour and great enthusiasm.It is the day when the Constitution of India came into effect in 1950, superseding the previously existing Government of India Act(1935) and turning the country into an independent republic

 

Republic Day
26 Jan 23

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *